हम आज आपको इस आर्टिकल में ऐसे penny stock list 2024 के बारे में बताएंगे जिनके फंडामेंटल भी मजबूत है और यह कंपनी भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता रखती है जैसे कि आपको पता ही होगा कि small cap स्टॉक में रिस्क हमेशा ज्यादा रहता है लेकिन मल्टीबैगर रिटर्न मिलने संभावना भी इन स्टॉक मे सबसे अधिक होती है अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो mid cap और large cap स्टॉक में निवेश करें
लेकिन आप मल्टीबैगर रिटर्न लेना चाहते हैं और उस हिसाब से रिस्क भी लेने को तैयार है तो आप स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं!
भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर 2024 | penny stock list 2024-
HBL Power Systems Ltd-
- यह एक इंडियन लीडिंग कंपनी है जो कि विभिन्न प्रकार की बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग और डेवलपमेंट में शामिल है!
- कंपनी को स्पेशलाइज बैटरी और DC पावर सिस्टम के बिजनेस में 3 साल से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस है!
- HBL Power इंडिया की लीडिंग सप्लायर बन चुकी है स्पेशलाइज बैटरी और पावर इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई करती है!
- इस कंपनी का 76% रेवेन्यू बैटरी सप्लाई से आता है
- यह कंपनी टेलीकॉम, डाटा सेंटर, रेलवे, एविएशन, ऑयल ,गैस और पावर सेक्टर के लिए बैटरी मैन्युफैक्चर करती है!
- इस कंपनी की स्पेशलाइजेशन यह है कि यह कंपनी सिर्फ एक प्रकार की नहीं बल्कि भिन्न भिन्न प्रकार की बैटरीया मैन्युफैक्चर करती है! जैसे कि लेड एसिड, ट्यूबलर जेल, निकेल कैडमियम बैटरी आदि!
- HBL Power के डिवीजन यूनिट जिसका नाम HBL रेल है यह इंडियन रेलवे के साथ 25 साल से एसोसिएटेड है और बैटरी, पावर सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की रेगुलर और अप्रूव्ड सप्लायर है!
- रेलवे को यह कंपनी ट्रेनिंग सिमुलेटर, डाटा लोगर, ऑडियो फ्रिकवेंसी ट्रैक सर्किट आदि सप्लाई करती है!
- यह कंपनी इंडियन मिलिट्री की भी सप्लायर है समरीन, फाइटर एयरक्राफ्ट, बैटल टैंक, मिसाइल में उपयोग होने वाली स्पेशलाइज बैटरी प्रोवाइड करती है!
- यह कंपनी दुनिया के 80 देशों में अपनी सुविधाएं देती है!
HBL Power fundamental analysis-
- यह एक स्मॉल कैप स्टॉक है इसका मार्केट कैप ₹ 12,781 Cr. करोड़ का है!
- इसका ROE 10.7 % का है!
- इसका ROCE 13.7% का है जो की एवरेज माना जाता है!
- इस कंपनी पर 60.9cr का कर्जा (Debt) है जबकि इसका सालाना का प्रॉफिट 93.7cr का है यानी कि इसका सालाना का प्रॉफिट इसके Debt से अधिक है इसलिए आप इसे Debt free मान सकते हैं!
- इस कंपनी के पास 41.1cr का फ्री कैश फ्लो भी है!
- इसका EPS 3.55% का है!
- इस कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 59% जो की अच्छी मानी जाती है!
- इस कंपनी को फाइनेंसियल ईयर 2022 में सबसे अधिक प्रॉफिट हुआ है और इसका प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा है!
Genus Paper & Boards Ltd-
- यह कंपनी क्राफ्ट पेपर मैन्युफैक्चर करती है जो कि एक इंडस्ट्रियल पेपर है और इसका यूज पैकेजिंग इंडस्ट्री में किया जाता है!
- यह कंपनी जो क्राफ्ट पेपर मैन्युफैक्चर करती है वह high tear factor पेपर high burst factor पेपर होते हैं जो आसानी से नहीं फटते और इसकी GMS रेंज 80-450 होती है!
- यह कंपनी waste पेपर भी मैन्युफैक्चर करती है और इसका उपयोग क्राफ्ट पेपर बनाने में किया जाता है!
- waste पेपर 22+burst factor पेपर होता है और इसकी GMS रेंज 120-220 होती है!
- इसके अलावा यह कंपनी M.S ingot भी मैन्युफैक्चर कर दी है इसका उपयोग इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग में किया जाता है!
Genus Paper & Boards Ltd fundamental analysis-
- यह है कि स्मॉल कैप कंपनी है जिसकी मार्केट कैप 455 cr की है!
- अभी फिलहाल इसका ROE 5.99% है जो थोड़ा कम है!
- ROCE 6.39% है जो की एवरेज माना जाता है!
- इस कंपनी का Debt equity ratio 0.41 है
- का सालाना का प्रॉफिट 25cr है!
- इसका EPS 0.59 है जो की प्राइस के साथ अच्छा है!
- इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.5% जो की अच्छी मानी जाती है!
- यह स्टॉक इस लिस्ट में शामिल करने का मुख्य कारण है कि यह स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से कम ट्रेड कर रहा है अभी स्कीम बुक वैल्यू 18.5% की है!
- फाइनेंशियल ईयर 2022 में इसी हाईएस्ट प्रॉफिट हुआ है!
Railtel Corporation of India Ltd-
- यह एक टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है! जोकि पैन इंडिया रेलवे ट्रैक के रूट में ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क ओवन करती है
- इस कंपनी का ऑब्जेक्टिव है कि टेलीकॉम नेटवर्क की कमर्शियल यूजेस ऑफ रेवेन्यू जनरेट करना और पूरे इंडिया से ब्रॉडबैंड, VPN सर्विसेज, टेलीकॉम, मल्टीमीडिया नेटवर्क, ट्रेन कंट्रोल ऑपरेशन का मॉर्डनाइजेशन करना और इंडियन रेलवे सिस्टम की सेफ्टी को संभालना!
- कंपनी के सर्विस सेक्टर में टेलीकॉम सर्विसेज और प्रोजेक्ट वर्क सर्विसेज शामिल है!
- टेलीकॉम सेक्टर में कंपनी कस्टमर को कई सारी सर्विसेज प्रदान करती है मैनेज डाटा सर्विसेज, लीज लाइन, VPN, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, इंटरनेट लीज लाइन, डाटा सेंटर आदि!
- यह कई सारी प्रोजेक्ट जैसे कि नेशनल फाइबर नेटवर्क, टेलीकॉम और IT सेक्टर को चलाती है!
- यह कंपनी कई अन्य सेक्टर को भी सर्विस प्रोवाइड करती है जैसे कि कॉल, बैंक, हेल्थ आदि!
- फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने टेलीकॉम इनकम से 64% प्रोजेक्ट 36% का रेवेन्यू जनरेट किया है!
- Railtel गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के टेलीकॉम स्पेस के अंदर अकेली ऐसी कंपनी है जो Debt फ्री होने के साथ लगातार प्रॉफिट भी जनरेट कर रही है! और कंसिस्टेंटली डिविडेंड भी दे रही है!
- यह कंपनी इंडियन गवर्नमेंट की CPSE कैटेगरी में मिनीरत्ना कैटेगरी में शामिल है!
Railtel Corporation of India Ltd fundamental analysis-
- यह एक स्मॉल कैप कंपनी इसका मार्केट कैप 4076cr का है!
- इस कंपनी का ROE 14.2% है!
- इसका ROCE 19.5% है जो कि अच्छा माना जाता है!
- इस कंपनी पर 29.9cr Debt है जबकि इसका सालाना का प्रॉफिट 209cr का है इसका debt to equity 0.02 है इसलिए आप इसे debt फ्री मान सकते हैं!
- इस कंपनी के पास 148 करोड का फ्री कैश फ्लो भी है!
- इसका EPS 6.28 का है जो किसके प्राइज के हिसाब से अच्छा है!
- इस कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 72.8% है जो कि यह बहुत अच्छी बात है!
- इस कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2022 में हाईएस्ट प्रॉफिट हुआ है और इसका प्रॉफिट लगातार बढ़ता जा रहा है!
Disclaimer- यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल के उद्देश्य के लिए है इन्वेस्टमेंट अपने रिस्क पर करें इन्वेस्टमेंट करने से पहले खुद भी रिसर्च जरूर कर ले और कभी भी लोन लेकर इन्वेस्टमेंट ना करें क्योंकि आप बहुत बड़ी मुसीबत में पढ़ सकते हैं! आप इन स्टॉक के बारे में रिसर्च करने के लिए https://www.screener.in/ पर जा सकते हैं!
1 thought on “भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर 2024 | penny stock list 2024”