आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि चार्ट पेटर्न क्या है, ट्रेडिंग में कितने प्रकार के चार्ट पेटर्न होते हैं,सबसे सफल चार्ट पैटर्न कौनसा है,chart patterns in stock market आदि!
chart patterns in hindi | चार्ट पैटर्न क्या होते हैं?
कैंडलेस्टिक चार्ट में बहुत सारी कैंडल्स मिलकर अलग-अलग प्रकार के पैटर्न बनाती है जिन्हें चार्ट पेटर्न कहते हैं! यह पैटर्न हमें मार्केट में सपोर्ट रेजिस्टेंस, टारगेट स्टॉप लॉस, bullish और bearish मार्केट के बारे में बताते हैं जिससे हमें ट्रेड लेने में आसानी होती है!
इन चार्ट पेटर्न्स को देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि मार्केट किस दिशा में जा सकता है बहुत सारे बड़े ट्रेडर इन्हीं चार्ट को देखकर अपनी पोजीशन बनाते हैं!
चार्ट पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं?-
चार्ट पेटर्न मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं-
- रिवर्सल (Reversal)
- कंटीन्यूवेशन ( Continuation )
रिवर्सल (Reversal)-
रिवर्सल (Reversal) पैटर्न हमें यह संकेत देता है कि अभी जो बाजार का ट्रेंड चल रहा है वह अब बदलने वाला है!
यानी कि अगर मार्केट uptrend में है और कोई रिवर्सल (Reversal) पैटर्न बन जाता है तो यहां से डाउनट्रेंड शुरू हो सकता है!
कंटीन्यूवेशन ( Continuation )-
कंटीन्यूवेशन ( Continuation ) पैटर्न हमें यह संकेत देता है कि अभी जो बाजार का ट्रेंड चल रहा है वह उसी दिशा में कंटिन्यू चलने वाला है!
यानी कि अगर मार्केट ऊपर की ओर बढ़ रहा है तो इस पैटर्न के बनने के बाद मार्केट लगातार ऊपर की ओर और तेजी से बढ़ेगा और अगर मार्केट गिर रहा है तो इस पैटर्न के बनने के बाद मार्केट लगातार कंटिन्यू गिरेगा!
सबसे सफल चार्ट पैटर्न –
डबल टॉप पैटर्न (double top pattern)-
यह है पैटर्न M की आकृति का होता है और यह पैटर्न bullish मार्केट में बनता है
इसमें जब मार्केट ऊपर की ओर जाता है तो रजिस्टेंस R1 से गिरकर एक सपोर्ट बनाता है और यहां से फिर ऊपर की ओर जाता है और फिर रेजिस्टेंस R2 से गिरकर वापस नीचे की ओर आता है और एक M जैसा पैटर्न बनाता है इसके बाद मार्केट प्रीवियस सपोर्ट को ब्रेक करके मार्केट नीचे की ओर आता है फिर मार्केट प्रीवियस सपोर्ट को रीटेस्ट करता है यह सपोर्ट अब रेजिस्टेंस में बदल जाता है जोकि अभी चार्ट में R3 से दर्शाया गया है
R3 पर अगर कोई bearish या कोई ऐसी कैंडल बनती है जिसमें सेलिंग नजर आ रही हो आपको उस कैंडल के low को ब्रेक करने के बाद एंट्री लेनी है और आपका स्टॉप लॉस इस कैंडल के हाई पर होगा!
आप चाहे तो एंट्री सीधे ब्रेकआउट पर भी एंट्री कर सकते हैं लेकिन ज्यादा है एक्यूरेसी के लिए रीटेस्ट के बाद ही एंट्री करें!
डबल बॉटम पैटर्न ( Double Bottom Pattern )-
यह पैटर्न W की आकृति का होता है और यह पैटर्न bearish मार्केट में बनता है!
इसमें जब मार्केट नीचे की ओर गिरता है तो सपोर्ट S1 से ऊपर की ओर जाकर एक रजिस्टेंस बनाता है और इस रजिस्टेंस से वापस नीचे गिरता है फिर सपोर्ट S2 से वापस ऊपर की ओर जाता है और एक W जैसा पैटर्न बनाता है इसके बाद मार्केट अपने रजिस्टेंस को ब्रेकआउट करके रीटेस्ट करता है अगर रीटेस्ट पर कोई bullsih कैंडल बनती है तो यहां से मार्केट में एक बड़ा ऊपर की साइड में मूवमेंट आता है!
आप चाहे तो एंट्री सीधे ब्रेकआउट पर भी एंट्री कर सकते हैं लेकिन ज्यादा है एक्यूरेसी के लिए रीटेस्ट के बाद ही एंट्री करें!
हेड और शोल्डर्स पैटर्न ( Head And Shoulders Pattern )-
यह पैटर्न पूरा बनने के बाद मनुष्य के हेड और शोल्डर जैसा दिखाई देता है! इस पैटर्न को ट्रिपल टॉप पैटर्न के नाम से भी जाना जाता है!
जब मार्केट ऊपर की ओर जाता है तो मार्केट रेजिस्टेंस लेकर पहले लेफ्ट शोल्डर बनाता है उसके बाद नीचे आता है फिर ऊपर जाकर रेजिस्टेंस लेकर हेड बनाता है फिर वापस नीचे आता है फिर ऊपर जाकर राइट शोल्डर बनाता है फिर नीचे आता है इसके बाद मार्केट अपने सपोर्ट का ब्रेकडाउन देकर नीचे आता है और एक बार फिर अपने सपोर्ट को रीटेस्ट करने जाता है अगर रीटेस्ट पर कोई bearish कैंडल बनती है तो मार्केट में एक लंबी गिरावट आती है!
इसमें आपको एंट्री bearish कैंडल के नीचे लेनी होती है जबकि स्टॉपलॉस इस कैंडल के high पर होता है!
आप चाहे तो एंट्री सीधे ब्रेकआउट पर भी एंट्री कर सकते हैं लेकिन ज्यादा है एक्यूरेसी के लिए रीटेस्ट के बाद ही एंट्री करें!
इनवर्टेड हेड और शोल्डर्स पैटर्न (Inverted Head And Shoulders Pattern)-
यह पैटर्न हेड और शोल्डर्स पैटर्न के उल्टा होता है!
जब मार्केट नीचे गिरता है तो बॉटम में पहले लेफ्ट शोल्डर बनाता है फिर ऊपर जाता है ऊपर से रजिस्टेंस लेकर फिर से नीचे आता है और हेड बनाता है फिर ऊपर जाता है फिर से रेजिस्टेंस लेकर नीचे आता है और राइट शोल्डर बनाता है फिर ऊपर जाकर अपने रेजिस्टेंस का ब्रेक आउट करता है और एक लंबा ऊपर की साइड में मूवमेंट देता है!
आप चाहे तो एंट्री सीधे ब्रेकआउट पर भी एंट्री कर सकते हैं लेकिन ज्यादा है एक्यूरेसी के लिए रीटेस्ट के बाद ही एंट्री करें!
राइजिंग वेज पैटर्न ( Rising Wedge Pattern )-
यह पैटर्न bullish मार्केट में बनता है इस पैटर्न में ट्रेडलाइन के ब्रेकआउट के बाद एक बड़ा नीचे की ओर मोमेंटम आता है! इसमें आपको एंट्री अगर कोई bearish कैंडल ट्रेडलाइन के नीचे ब्रेकडाउन देखकर क्लोज होती है उसके बाद एंट्री लेनी है!
इस प्रकार में तेजी से bearish मूवमेंट देखने को मिलता है क्योंकि इसमें बहुत अधिक पैनिक सेलिंग आती है!
फॉलिंग वेज पेटर्न ( falling wedge pattern )-
यह पैटर्न bearish मार्केट के दौरान बनता है इस पैटर्न में ट्रेडलाइन के ब्रेक आउट के बाद एक बड़ा up साइटिका मोमेंटम देखने को मिलता है इसमें आपको एंट्री अगर कोई bullish कैंडल ट्रेडलाइन के ऊपर ब्रेकआउट देकर क्लोज होती है तो उसके बाद लेनी है!
बुलिश फ्लैग पैटर्न ( Bullish Flag Pattern )-
यह पैटर्न एक बुलिश पैटर्न होता है यह स्ट्रांग अपट्रेंड के दौरान बनता है यह झंडे की तरह दिखाई देता है इसलिए इसे फ्लैग पेटर्न कहा जाता है!
मार्केट बुलिश अपट्रेंड के दौरान कंसोलिडेट होकर एक फ्लैग जैसी संरचना बनाता है जैसे ही मार्केट इस फ्लैग में ऊपर की साइड ब्रेकआउट देता है तो एक मजबूत बुलिश अपट्रेंड चालू हो जाता है!
इसमें आपको एंट्री किसी कैंडल के ऊपर की साइड में बुलिश ब्रेकआउट के बाद करनी है!
बेयरिश फ्लैग पैटर्न ( Bearish Flag Pattern )-
यह पैटर्न एक बेयरिश पैटर्न है यह पैटर्न स्ट्रांग डाउनट्रेंड के दौरान बनता है!
मार्केट बेयरिश ट्रेन के दौरान कंसोलिडेट होकर एक फ्लैग जैसी संरचना बनाता है जैसे ही इस प्लेइंग में नीचे की साइड ट्रेडलाइन का ब्रेक डाउन होता है तो एक मजबूत बेयरिश ट्रेंड चालू हो जाता है!
इसमें आपको एंट्री प्ले के ब्रेकडाउन के बाद लेनी है!
अधिक जाने के लिए-https://www.investopedia.com/articles/technical/112601.asp#:~:text=There%20are%20generally%20three%20groups,triangles%20in%20the%20bilateral%20group.
बहुत अच्छा सुझाव है, इसे नए लोगो को शेयर मार्केट और चार्ट पैटर्न की समझ में आसान होगी, चार्ट पैटर्न पर यह बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा है ……धन्यवाद