अगर आप भी जानना चाहते हैं कि share market kya hai, यह कैसे काम करता है, 2024 में शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए,share market books in hindi , शेयर क्या होता है ,कौन से स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए, शेयर बाजार कैसे सीखें, शेयर मार्केट कौन चलाता है, क्या शेयर मार्केट रिस्की है तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बनी रहे आपके शेयर मार्केट से संबंधित सभी प्रश्न हल हो जाएंगे!
यह भी पढ़ें-म्यूचुअल फंड क्या होता है-mutual fund kya hota hai in hindi 2023
इस दुनिया में पैसा कौन नहीं कमाना चाहता पैसा इंसान की जरूरतों को पूरा करता है अगर हमारे पास पैसा है तो हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और अगर हमारे पास पैसा नहीं है तो हमारे सपने सपने बनकर ही रह जाते है
इसलिए आजकल लोग पैसों को बहुत अहमियत देते क्योंकि पैसा है तभी आपके पास इज्जत है, दौलत है और रिश्तेदार है!
शेयर मार्केट क्या है! (share market kya hai in hindi)
दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं कुछ लोग जॉब करके पैसा कमाते है, कुछ लोग बिजनेस करके पैसा कमाते हैं और कुछ लोग कुछ और कारोबार करके पैसा कमाते हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं वहीं कुछ लोग अपने पैसे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर के पैसा कमाते हैं!
शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहां बहुत सारी कंपनी के शेयर खरीदे जाते हैं और बेचे जाते हैं यह एक ऐसी जगह होती है अगर यहां कोई व्यक्ति पूरी रिसर्च के साथ पैसे इन्वेस्ट करता है तो बहुत सारा पैसा जनरेट कर सकता है!
किसी कंपनी के शेयर खरीदने का मतलब है उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाना, आप उस कंपनी के जितने प्रतिशत शेयर खरीदते हैं उतने ही प्रतिशत था उस कंपनी के मालिक बन जाते हैं
जिसका मतलब अगर भविष्य में कंपनी को कोई फायदा या नुकसान होता है तो उतना ही प्रतिशत फायदा या नुकसान आपको भी होता है!
शेयर्स कब खरीदने चाहिए?(when to buy shares?)-
स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदने से पहले आपको इसके बारे में नॉलेज होना जरूरी है, आपको कंपनियों का फंडामेंटल एनालिसिस करना आना चाहिए, किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए !
आपको पता होना चाहिए कि आपको शेयर्स कब खरीदनी है और कब बेचना है शेयर मार्केट में आप शुरुआत में कम पैसों से इन्वेस्टमेंट करें जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे वैसे आप अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ा सकते हैं !
शुरुआत में आप मार्केट में मीडियम और बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों में ही इन्वेस्टमेंट करें क्योंकि छोटी कंपनियों में रिस्क बहुत अधिक रहता है! आपको किसी भी कंपनी के शेयर तब ही खरीदने चाहिए जब आपको कंपनी के फंडामेंट पता हो और आपको पता हो कि भविष्य में इस कंपनी के शेयर की प्राइस बढ़ सकते हैं !
क्या शेयर मार्केट रिस्की हैं?-
शेयर मार्केट बहुत ही रिस्क से भरी हुई मार्केट है यहां आपको तब ही निवेश करना चाहिए जब आपकी फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी हो ताकि अगर आपको कोई घाटा होता है तो आपको उस नुकसान से ज्यादा फर्क ना पड़े, आपको कभी भी शेयर मार्केट में लोन और उधार लेकर इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि आप इससे बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं!
आप यहां तभी इन्वेस्ट करें जब आपको इसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी हो आप शुरुआत में यहां कम पैसे से इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा आप धीरे-धीरे अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ा सकते हैं अगर आप या पूर्ण जानकारी के साथ इन्वेस्ट करेंगे तो आपके लिए रिस्क बहुत कम हो जाएगी और आप यहां से एक अच्छा पैसा बना सकते हैं!
किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए-
- जिस भी कंपनी के आप शेयर खरीदे वह कम से कम 11 वर्ष पुरानी होनी चाहिए!
- कंपनी के अंदर लगातार ग्रोथ होनी चाहिए, कंपनी की ग्रोथ रेट देश की जीडीपी ग्रोथ रेट से दोगुनी होनी चाहिए!
- कंपनी की लीडरशिप अच्छी होनी चाहिए!
- कंपनी के ऊपर कर्जा नहीं होना चाहिए!
- कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 51% से अधिक होनी चाहिए!
- कंपनी का नेट प्रॉफिट हर साल कम से कम 25% बढ़ना चाहिए!
- कंपनी का रेवेन्यू और सेल्स दोनों लगातार बढ़ना चाहिए!
- कंपनी में हर साल कैश फ्लो 20% कि दर से बढ़ना चाहिए!
- कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड हर साल 20% से बढ़ना चाहिए!
- कंपनी के रिटर्न ऑन इक्विटी 15% से अधिक होनी चाहिए!
शेयर मार्केट में पैसा कब लगाना चाहिए-
शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सबसे सही समय गिरावट और मंदी का वक्त है क्योंकि उस समय सभी निवेशक डरे हुए होते हैं निवेशक आपने खरीदे हुए शेयर को बेचने लग जाते हैं जिससे मार्केट में बड़ी कंपनियों के शेयर सस्ते दामों में मिल जाते हैं! गिरा हुआ मार्केट काफी तेजी से रिकवर होता है जिससे आप कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हो!
Share Market कैसे काम करता है
भारत में मुख्य रूप से दो स्टॉक एक्सचेंज है जहां शेयर को खरीदा और बेचा जाता है
- NSE(national Stock Exchange)
- BSE(Bombay Stock Exchange)
शेयर मार्केट मांग और पूर्ति यानी डिमांड और सप्लाई के आधार पर काम करता है अगर मार्केट में किसी शेयर की डिमांड बढ़ती है तो उसका मूल्य बढ़ जाता है अगर सप्लाई बढ़ती है तो उस शहर का मूल्य भी कम हो जाता है शेयर मार्केट में निवेशक NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से शेयर को खरीदते और बेचते हैं!
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं-
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है यह डिमैट अकाउंट आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल में ऑनलाइन खोल सकते हैं इसके माध्यम से आप आसानी से शेयर को खरीद और बेच सकते हैं!
डिमैट अकाउंट के माध्यम से आप किसी भी शेयर को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं साथ ही में इसके माध्यम से आप निफ़्टी, बैंक निफ़्टी और स्टॉक में ट्रेडिंग भी कर सकते हैं!
डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए डॉक्यूमेंट–
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
share market books in hindi-
- शेयर मार्केट गाइड
- ट्रेडनीति
- टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
- वॉरेन बफे के निवेशक रहस्य
- द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर
IPO क्या होता है?
IPO एक शेयर बाजार की प्रक्रिया जिसका उद्देश्य किसी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करना होता है अगर कोई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होना चाहती है तो सबसे पहले वह अपना IPO लेकर आती है IPO के माध्यम से कंपनी के पास नए पैसे आते हैं जिसे कंपनी को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलती है!
IPO के माध्यम से कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होती है और अपने शेयर को सार्वजनिक रूप से आम नागरिकों में बेच सकती है अब इस कंपनी के शेयर को आम लोग आसानी से अपने डिमैट अकाउंट के माध्यम से खरीद सकते हैं! भारत में अब तक 5000 कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुकी है!
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले क्या सावधानी रखनी चाहिए?
- स्टॉक मार्केट में कभी भी लोन लेकर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आप एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं!
- किसी भी स्टॉक में दूसरों की टिप्स पर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए क्योंकि मार्केट में बहुत सारे धोखे होते हैं!
- किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले आपको उसका फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना चाहिए!
- शेयर मार्केट में कभी भी लोन में डूबी हुई कंपनी में इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए!
- मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपके अंदर रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए!
शेयर मार्केट का काम कैसे सीखें? | share market kaise sikhe
- एक अच्छा सलाहकार खोजें!
- शेयर मार्केट से संबंधित किताबें पढ़ें!
- ऑनलाइन कोर्स की सहायता ले!
- एक अच्छे शेयर मार्केट के अध्यापक से शेयर मार्केट की शिक्षा ले!
- कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना सीखें!
- रोज चार्ट पर टेक्निकल एनालिसिस की प्रैक्टिस करें!
- कैंडलेस्टिक पेटर्न का एनालिसिस करना सीखें!
एक लॉट में कितने शेयर होते है?
सभी कंपनियों के एक लॉट में शेयर की संख्या अलग-अलग होती है जैसे रिलायंस में एक लॉट में कुल 250 शेयर होते हैं,TCS का लोट साइज 125 है!
कंपनी का शेयर क्यों बढ़ता है?
जब किसी कंपनी के शेयर को अधिक लोग खरीदते हैं तो मार्केट में उस कंपनी के शेयर की डिमांड या मांग बढ़ने लगती है जिसके कारण उस कंपनी के शेयर की प्राइस बढ़ती है!
भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?
भारत का नंबर 1 शेयर बाजार BSE(Bombay Stock Exchang) है वही दूसरा सबसे बड़ा शेयर बाजार NSE (national Stock Exchange) है!
शेयर मार्केट गिरने का मुख्य कारण क्या है?
शेयर मार्केट के गिरने का मुख्य कारण दुनिया में आने वाली मंदी या महंगाई दर है!
शेयर बाजार क्यों गिरता है?
शेयर बाजार के गिरने का कारण किसी देश या दुनिया में आई आर्थिक मंदी है इसके अलावा महंगाई दर बढ़ने पर, या ऐसा कोई कारण जिसके कारण आर्थिक गतिविधियां धीमी हो जाती है यानी कि देश या दुनिया में आने वाली सभी आर्थिक गतिविधियों का असर शेयर मार्केट पर पड़ता है!
शेयर मार्केट हफ्ते में कितने दिन चलता है?
शेयर बाजार हफ्ते में 5 दिन चलता है और 2 दिन शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है!
भविष्य के लिए कौन सा शेयर खरीदे?
भविष्य के लिए आप किसी एक अच्छी इलेक्ट्रिक व्हीकल या ग्रीन एनर्जी बनाने वाली कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं!
भारत में कितने लोग शेयर मार्केट में काम करते हैं?
भारत में केवल 3% से 4% लोग ही शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं जबकि अमेरिका में 55% लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं
भारत में शेयर बाजार कहां है?
भारत में शेयर बाजार NSE और BSE दोनों मुंबई में स्थित है!
और अधिक जानकारी के लिए–https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%AF%E0%A4%B0_%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%B0