आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपको 2024 में kis company ke share kharide शेयर खरीदनी चाहिए,स्टॉक में निवेश करने से पहले क्या देखना चाहिए?, और किस सेक्टर में निवेश करना चाहिए यह सब जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें!
हमें अपना पोर्टफोलियो अलग-अलग सेक्टर के स्टॉक में diversified रखना चाहिए ताकि किसी एक सेक्टर के डाउन होने से हमारा पूरा पोर्टफोलियो प्रभावित ना हो इसका मतलब यह नहीं है कि हम हर सेक्टर में इन्वेस्ट कर दे हमारी इन्वेस्टमेंट सिर्फ उन सेक्टर में होनी चाहिए
जिनका बिजनेस तो अच्छा हो ही साथ ही में उनमें ग्रोथ की क्षमता भी हो साथ ही उनके प्रॉफिट मार्जिन और फंडामेंटल भी अच्छे हो क्योंकि अगर ऐसा ना हो तो क्या होगा यह आप एलाइन इंडस्ट्री के उदाहरण से समझ सकते हैं!
आज से 30 साल पहले जब एयरलाइन इंडस्ट्री अपने ग्रोथ वाली अवस्था में थी सभी को यह इंडस्ट्री रिवॉल्यूशनरी लगी क्योंकि इसने ट्रेवल और ट्रांसपोर्टेशन का तरीका ही बदल दिया था इसलिए इन्वेस्टर्स ने इस इंडस्ट्री में बहुत अधिक इन्वेस्ट किया क्योंकि उस टाइम एयरलाइन इंडस्ट्री बहुत नई थी इसलिए बहुत सारे इन्वेस्टर्स ने इसमें निवेश किया उस टाइम पर इसके स्टॉक बहुत अच्छा रिटर्न भी दे रहे थे
लेकिन जब आज एयरलाइन इंडस्ट्री बहुत बड़ी हो गई है लाखों लोग रोज एरोप्लेन से ट्रैवल करते हैं इसलिए इसमें डिमांड की तो कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी बहुत कम एयरलाइन इंडस्ट्री ने ही पिछले 5 साल में अच्छे रिटर्न दिए!
यह भी पढ़ें-भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर 2024 | Long term penny share list 2024
एयरलाइन इंडस्ट्री में एक्सपेंस रेश्यो बहुत अधिक हाई रहता है इस कारण अधिकतर एयरलाइन इंडस्ट्री लॉस में रहती है या फिर बहुत कम ही प्रॉफिट बना पाती है और उनके ऊपर बहुत अधिक कर्जा भी रहता है!
स्टॉक में निवेश करने से पहले क्या देखना चाहिए? | kis company ke share kharide-
- जब किसी भी सेक्टर के स्टॉक में इन्वेस्ट करते हो तो सबसे पहले आपको उस सेक्टर का फ्यूचर पोटेंशियल देखना चाहिए यानी कि वह स्टॉक फ्यूचर में भी अच्छा परफॉर्मेंस करेगा या नहीं!
- उसके बाद आप जिस भी स्टॉक में निवेश कर रहे हैं उसके फाइनेंसियल नंबर भी आपको देखने चाहिए
- इसके साथ आपको उसका प्रॉफिट और सेल्स ग्रोथ भी देखना चाहिए
हर कोई ऐसा नहीं कर पाता इसलिए आज हम आपको ऐसे सेक्टर और उन सेक्टर के ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिनमें भविष्य में ग्रोथ होने की काफी अधिक क्षमता है और यह स्टॉक अच्छे रिटर्न भी दे सकते हैं अगर आप इन सेक्टर की कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं तो आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड भी रहेगा और भविष्य में आपको अच्छे रिटर्न भी मिल सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें!
IT sector-
- हमारा जो पहला सेक्टर है वह IT सेक्टर इंडियन IT सेक्टर दुनिया का सबसे बड़ा IT सर्विसेस का निर्यातक है
- आईटी सेक्टर कंसलटिंग और आउटसोर्सिंग जेसी सर्विस शामिल है
- आईटी सेक्टर ज्यादातर रेवेन्यू जो कि 79% है वह एक्सपोर्ट से आता है
- आईटी सेक्टर के लिए गवर्नमेंट ने STP स्कीम भी लॉन्च की है जो कि एक Export oriented स्कीम है
- आईटी सेक्टर साल 2021 के डाटा के अनुसार इंडियन जीडीपी में 9% का योगदान देता है
- एक्सपर्ट्स के अनुसार इंडियन आईटी सेक्टर का मार्केट 2025 तक 20 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच जाएगा
- इस सेक्टर में FDI ने साल 2000 से लेकर साल 2021 तक 81 बिलियन यूएस डॉलर का फंड इन्वेस्ट किया है
- इस फाइनेंसियल ईयर के यूनियन बजट में भी IT और टेलीकॉम सेक्टर के लिए 88000 करोड का बजट पेश किया है
इन सब से पता चलता है कि IT सेक्टर में बहुत अधिक पोटेंशियल है IT सेक्टर के जो फेमस स्टॉक है वह TCS, Infosys, HCL, Wipro ,Tech mahindra, L&T infotech लेकिन यह कंपनी पहले से ही बहुत अधिक ग्रो हो चुकी है इसलिए मैं आपको कुछ नहीं स्टॉक बताऊंगा जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकती है!
KPIT Technologies Ltd-
- KPIT Technologies Ltd एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कि आटोमोटिव कंपनी को सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रदान करती है!
- यह इंडिया की आटोमोटिव सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है इस कंपनी का बिजनेस 6 डोमेन में विभाजित है! जोकि है ऑटोनॉमस ड्राइविंग, कनेक्टेड व्हीकल, इलेक्ट्रिक & कॉन्वेंशनल पावरट्रेन, व्हीकल डायग्नोस्टिक ,ऑटोसार और मेकाट्रॉनिक
- KPIT के डेवलपमेंट सेक्टर यूरोप यूएसए जापान चाइना और इंडिया के अलावा बहुत सारी कंट्री में है!
- इसका ज्यादातर रेवेन्यू यूएसए से आता है
- अनिका 75% रेवेन्यू पैसेंजर व्हीकल से आता है, 23% रेवेन्यू कमर्शियल व्हीकल से आता है और बचा हुआ 2% रेवेन्यू अन्य स्रोत से आता है!
- BMW,Cummins, lafarge,Paccar जैसी बड़ी कंपनियां इसके क्लाइंट है!
- KPIT अभी तक 58 पेटेंट फाइल कर चुकी है जिसमें Revolo जैसे सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन भी शामिल है जो कि पहला AR AI सर्टिफाइड ऑन रोड बस ट्रांसपोर्ट सिस्टम है!
इसका बिजनेस अच्छा नजर आ रहा है अभी इसके फंडामेंटल देखते हैं-
KPIT Fundamental analysis-
- यह एक मिड कैप स्टॉक्स है इसका मार्केट कैप 19005 करोड़ का है!
- इसका ROE 21.5% है जो अच्छा माना जाता है!
- इसका ROCE 24.1% है यह भी अच्छा है!
- इस कंपनी पर 186 करोड का कर्जा है!
- जबकि इसका सालाना का प्रॉफिट 276cr है!
- इसका Debt to Equity ratio 0.13% है इसलिए आप इसे डेड फ्री कंसीडर कर सकते हो!
- इसका EPS ₹11.6 का है!
- इसका फ्री कैश फ्लो 406 cr का है!
- इसका प्रॉफिट भी हर क्वार्टर में बढ़ रहा है!
इस स्टॉक के बारे में और अधिक जानने के लिए आप स्टॉक रिसर्च की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं! https://www.screener.in/company/KPITTECH/consolidated/
Healthcare sector-
- हेल्थ केयर सेक्टर में हॉस्पिटल, मेडिकल डिवाइसेज, क्लिनिकल ट्रायल्स, आउट सोर्स टेलीमेडिसिन, हेल्थ इंश्योरेंस आदि शामिल है परंतु इसमें 80% योगदान हॉस्पिटल इंडस्ट्री का ही है!
- यह सेक्टर रेवेन्यू और एंप्लॉयमेंट दोनों में ही इंडिया का एक बड़ा सेक्टर है जो कि 2016 से ही 22% CAGR की ग्रोथ रेट से ग्रो कर रहा है!
- एक्सपर्ट्स के अनुसार 2023 तक हॉस्पिटल इंडस्ट्री 132 बिलियन डॉलर तक की हो जाएगी!
- 2021-22 के डाटा के अनुसार हेल्थ केयर सेक्टर इंडियन जीडीपी में 2.1% का योगदान दे रहा है! जो कि 2021 की शुरुआत में 1.8% था!
- इसके अलावा इस फाइनेंशियल ईयर में 86200 करोड Ministry of Health & care Welfare को मिले हैं जो कि आगे भी बढ़ने वाले हैं!
- इंडियन गवर्नमेंट 6.8 billion-dollar का क्रेडिट इंसेंटिव लाने का प्लान कर रही है जिससे इंडिया का हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर बूस्ट होगा!
- हेल्थ केयर सेक्टर में फेमस स्टॉक है अपोलो हॉस्पिटल, मैक्स हेल्थ केयर, डॉ लाल पैथलैब्स आदि लेकिन हम आपको इस सेक्टर का वह स्टॉक बताएंगे जो फ्यूचर में ग्रो कर सकता है!
Krishna Institute Of Medical Sciencs Ltd (KIMS)-
- KIMS आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इंडिया की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट हेल्थ केयर कंपनी है!
- यह कंपनी मल्टीडिसीप्लिनरी हेल्थ केयर सर्विस प्रदान करती है!
- इनके कुल 9 हॉस्पिटल है!
- इसके साथ ही कंपनी 25 स्पेशलिटीज के साथ वाइट रेंज में हेल्थ केयर सर्विसेज प्रदान करती है! जैसे कि कार्डियक साइंस,ऑंकोलॉजी, न्यूरोसाइंस, ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन आदि!
- इस कंपनी की खास बात यह है कि इसकी चिकित्सा प्रक्रिया का प्राइस हॉस्पिटल से 20 से 30% कम है यह हम इसलिए कह रहे है कि फाइनेंसियल ईयर 2022 में इसके पर पेशेंट का ₹79526 था! जो कि इंडस्ट्रियल एवरेज से 40% कम है!
- कंपनी मैनेजमेंट लगातार हॉस्पिटल की बेड ऑक्युपेंसी को बढ़ाने में लगी है और फाइनैंशल ईयर 2019 से 2021 के बीच इस कंपनी का बेड ऑक्युपेंसी रेट 71.83% से बढ़कर 78.6% हो गया है! इसलिए यह अच्छा नजर आ रहा है!
KIMS Fundamental analysis-
- यह एक मिड कैप स्टॉक्स है इसका मार्केट कैप 11925 करोड का है!
- इसका ROE 29.1% का है जो कि अच्छा है!
- इसका ROCE 34.1% है जो कि बहुत अच्छा माना जाता है!
- इस कंपनी पर 477cr का कर्जा है!
- इसका सालाना का प्रॉफिट 344cr का है!
- इसका debt to equity 0.30 है!
- इस कंपनी के पास 154cr का फ्री कैश फ्लो है!
- इसका प्रॉफिट लगातार हर क्वार्टर में बढ़ता जा रहा है! 2022 में इसे सबसे अधिक प्रॉफिट हुआ है!
- इसका EPS 41.1% का है जो इसकी प्राइज के हिसाब से अच्छा है!
इस स्टॉक के बारे में और अधिक जानने के लिए आप स्टॉक रिसर्च की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं ! https://www.screener.in/company/KIMS/consolidated/
Disclaimer-कभी भी लोन लेकर इन्वेस्टमेंट ना करें इससे आप बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल उद्देश्य के लिए है इसलिए किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर कर ले!