HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, जो HDFC बैंक का NBFC भाई है, ने 25-27 जून 2025 को 12,500 करोड़ का IPO लॉन्च किया। शेयर 700-740 रुपये के बीच, मिनिमम 20 शेयर का लॉट, यानी 14,800 रुपये लगाओ। 2 जुलाई को लिस्टिंग हुई। ग्रे मार्केट में 50-75 रुपये का प्रीमियम, मतलब 6-10% मुनाफा पक्का!
HDB के IPO को जनता ने लपक लिया! 16.69 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। बड़े खिलाड़ी (QIBs) ने 55.47 गुना, मझोले (NIIs) ने 9.98 गुना, और आम जनता (रिटेल) ने 1.40 गुना बिड्स ठोके। कर्मचारी और शेयरहोल्डर कोटे भी 5.7x और 4.25x भरे
30 जून 2025 को अलॉटमेंट फाइनल हुआ। लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर PAN या DP ID डालकर देखो, शेयर मिले या नहीं। BSE/NSE पर भी चेक कर सकते हो। 1 जुलाई को शेयर डीमैट में आए, और रिफंड भी शुरू
2 जुलाई 2025 को BSE-NSE पर शेयर लिस्ट हुए। ग्रे मार्केट में 57 रुपये का प्रीमियम, यानी 797 रुपये के आसपास लिस्टिंग। 7.7% मुनाफा तो बनता है! HDFC का भरोसा और HDB की ताकत इसे लॉन्ग-टर्म के लिए सॉलिड बनाती है।
2007 से चला आ रहा HDB, भारत का 7वां सबसे बड़ा NBFC है। मार्च 2024 तक 902.2 बिलियन का लोन बुक। 1,771 ब्रांच, 1.92 करोड़ कस्टमर। 73% लोन सिक्योर्ड, यानी रिस्क कम, मुनाफा ज्यादा।
SBI सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल ने कहा, “भाई, ये IPO लॉन्ग-टर्म के लिए लाजवाब है!” HDFC का बैकिंग और HDB का सॉलिड बिजनेस इसे धांसू बनाता है। शॉर्ट-टर्म के लिए GMP पर नजर रखो।