सबसे सस्ते शेयर Multibagger Penny Stocks For 2025 In Hindi

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे मजबूत फंडामेंटल वाले पेनी स्टॉक बताएंगे जो 2025 तक मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं पेनी स्टॉक में रिस्क अधिक होता है लेकिन पेनी स्टॉक में मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की संभावना अधिक होती है लेकिन पेनी स्टॉक में मिड कैप और लार्ज कैप की तुलना में रिस्क भी अधिक होता है! जानते तो चलिए जानते हैं Multibagger Penny Stocks For 2025 के बारे में!

लेकिन आप मल्टीबैगर रिटर्न लेना चाहते है तो तो आपको उस हिसाब से रिस्क लेने के लिए भी तैयार रहना चाहिए अगर आप रिस्क लेने के लिए तैयार है तो आप इन स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें-भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर 2023 | penny stock list 2023

Multibagger Penny Stocks For 2025 In Hindi

Mishtann Foods Ltd-

हाल ही में इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी तेजी देखने को मिली है क्योंकि कंपनी के लास्ट क्वार्टर में अच्छी सेल्स और प्रॉफिट देखने को मिला है जो कंपनी अब तक 169 करोड़ की सेल्स करती थी वह 3 महीने में बढ़कर लगभग डबल 294 करोड हो गई है तो कंपनी की सेल्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है!

जहां कंपनी का लास्ट क्वार्टर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 23 करोड था वह भी बढ़कर अब 73 करोड़ हो गया है इसके पीछे मुख्य कारण कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन(OPM) है जिसमें 25% की तेजी देखने को मिली है!

जो कंपनी इतने दिन 11 से 14 का नेट प्रॉफिट देती थी अब यह प्रॉफिट बढ़कर 69 करोड हो गया है!

मिष्ठान गुड लिमिटेड में प्रमोटर्स भी अपनी होल्डिंग बढ़ा रहे हैं इसके साथ ही इस स्टॉक में पहली बार FII इन्वेस्टर्स की खरीदारी देखने को मिली है!

कंपनी प्रीमियम बासमती चावल का बिजनेस करती है इसके साथ ही कंपनी ने अपना रॉक साल्ट अभी लॉन्च किया है!

यह भी पढ़ें-भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

KMC Speciality Hospitals (India) Ltd-

यह स्टॉक हॉस्पिटल सेक्टर का है जैसे-जैसे पॉपुलेशन बढ़ रही है हॉस्पिटल की डिमांड भी बढ़ रही है इसके साथ ही गवर्नमेंट भी हेल्थ सेक्टर को बढ़ावा दे रही है गवर्नमेंट के द्वारा क्वालिटी हेल्थ पर जोर दिया जा रहा है जिसके कारण हेल्थ सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा!

KMC मार्केट के हिसाब से एक स्माल कैप कंपनी है कंपनी के पास कावेरी के नाम से हॉस्पिटल चैन भी है जो काफी ज्यादा फेमस भी है यह कंपनी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है!

कंपनी तमिलनाडु के त्रिची में 227 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल चलाती है

कंपनी के पास 7 हॉस्पिटल है जिनमें कुल 1175 बेड्स की व्यवस्था है कंपनी हर साल 500000 लोगों को अपनी सुविधाएं प्रदान करती है कंपनी अभी तक 60,000 से अधिक किडनी डायलिसिस, 10,000 से अधिक हार्ट सर्जरी और 2000 से अधिक गैस्ट्रो, न्यूरो कैंसर जैसे ट्रीटमेंट कर चुकी है!

  • 1272 करोड़ के मार्केट कैप के साथ यह एक स्मॉल कैप कंपनी है!
  • कंपनी का ROCE 26.4 % है जबकि ROE 26.6 % जो कि अच्छे माने जाते हैं!
  • कंपनी का Debt to equity 0.44 है यानी कि कंपनी लगभग कर्ज मुफ्त है!
  • कंपनी की Sales growth 14.5 % और Profit growth 12.6 % है जो अच्छी है!
  • कंपनी के लास्ट ईयर का प्रॉफिट 27 करोड़ है जो लगातार बढ़ रहा है!

Alankit Ltd-

राशन वितरण में होती हेरा फेरी को देखकर गवर्नमेंट में नई स्कीम लॉन्च की है जिसमें आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कराना होता है अलंकित लिमिटेड को ही आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने का आर्डर मिला है जिसके कारण इस कंपनी के शेयर ₹10 से ₹100 तक होने की संभावना है!

आधार कार्ड राशन कार्ड लिंकिंग के अलावा यह कंपनी पैन कार्ड सर्विस, स्मार्ट कार्ड प्रोवाइडर, फास्ट्रेक सर्विस, GST सुविधा प्रोवाइडर आदि सरकारी काम कर रही है!

कंपनी लगभग कर्ज मुफ्त है आप इसे भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं आने वाले समय में यह एक मल्टी बेकर रिटर्न दे सकता है!

Radiant Cash Management Services Ltd-

यह कंपनी रिटेल केस मैनेजमेंट में मार्केट लीडर है कंपनी बैंक, फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट, ऑर्गेनाइज्ड रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों को अपनी सर्विस देती है!

कंपनी को हम मार्केट लीडर इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस सेगमेंट में इसके बहुत कम कंपीटीटर्स है कंपनी इंडिया के 13044 जिलों में अपनी सर्विस देती है!

कंपनी के क्लाइंट्स-एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एसबीआई, द हांगकांग और यस बैंक आदि इस कंपनी के क्लाइंट है!

  • कंपनी का ROCE 39.9 % है जबकि ROE 33.9 % जो अच्छे माने जाते हैं!
  • कंपनी का Debt to equity 0.12 है यानी कि कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है!
  • कंपनी की सेल्स ग्रोथ 24.1 % है जबकि प्रॉफिट ग्रोथ 64.2 % है जो बहुत अच्छा है!
  • कंपनी के लास्ट फाइनेंसर ईयर का प्रॉफिट 63 करोड़ है जो पिछले साल की तुलना में अधिक है!

Ircon International Ltd-

यह एक रेलवे सेक्टर का स्टॉक है जो कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत आता है 1 साल में इस शेयर ने 146% का रिटर्न दिया है और आगे भी अच्छा रिटर्न देने की संभावना है!

Ircon International ट्रेन मैन्युफैक्चरिंग करने के साथ-साथ ट्रेनों की रिपेयरिंग करने का भी कार्य करती है यह इकलौती जो ट्रेनों के इंटीरियर और एक्सटीरियर को रिपेयर करने का कार्य करती है जिसके कारण इसकी मार्केट में मोनोपली भी है!

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पूरे भारत में पुरानी ट्रेनों को वंदे भारत जैसी ट्रेनों से रिप्लेस करने का कार्य कर रही है जिससे मार्केट में मोनोपली होने के कारण इस कंपनी को बहुत सारे आर्डर मिल रहे हैं जिसके कारण इसी स्टॉक में काफी अच्छा रिटर्न देने की संभावना है!

ऑर्डर बुक– कंपनी को 2022 तक 42000 करोड तक के आर्डर मिल चुके हैं लगभग 52% ऑर्डर इसको भारतीय रेल मंत्रालय से प्राप्त होते हैं कंपनी के पास हाल मे 50 से अधिक आर्डर है जिनमें भारत के अलावा श्रीलंका, अल्जीरिया, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार आदि शामिल है!

  • कंपनी का ROCE15.8 % है जबकि ROE15.5 % है जो नॉर्मल है!
  • कंपनी का Debt to equity 0.29 है!
  • कंपनी की सेल्स ग्रोथ 40.5 % जबकि प्रॉफिट ग्रोथ 29.5 % है जो कि अच्छा है!
  • कंपनी के लास्ट ईयर का प्रॉफिट 765 करोड़ जो लगाता लगातार बढ़ रहा है!

Patel Engineering Ltd-

यह कंस्ट्रक्शन कंपनी है पटेल इंजीनियरिंग डेम्स, ब्रिज, टनल, रोड आदि के निर्माण का कार्य करती है NTPC, NHPC, NHAI, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड, IRCON जैसी बड़ी दिग्गज कंपनियां इसकी कस्टमर है! इस कंपनी के अंदर विजय केडिया की भी होल्डिंग है!

कंपनी के ऊपर जून 2022 तक 17884 करोड़ के प्रोजेक्ट कंपनी को मिल चुके हैं कंपनी को 59% प्रोजेक्ट केंद्र सरकार से जबकि 26% राज्य सरकारों से और अन्य अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से प्राप्त होते हैं!

  • कंपनी का ROCE 14.0 % जबकि ROE 6.98 % जो नॉर्मल है!
  • कंपनी का Debt to equity 0.61 है!
  • कंपनी की सेल्स ग्रोथ 24.3 % जबकि प्रॉफिट करो 101 % है जो कि बहुत अच्छी है!
  • कंपनी के लास्ट ईयर का प्रॉफिट 183 करोड़ जो पिछले साल की तुलना में अच्छा है

यह भी पढ़ें-Option Trading in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है?

Disclaimer-यह आर्टिकल एजुकेशनल उद्देश्य के लिए है किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर कर ले!

2 thoughts on “सबसे सस्ते शेयर Multibagger Penny Stocks For 2025 In Hindi”

Leave a Comment