भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030: अगर आप भी अपने भविष्य को बेहतरीन मनाने के लिए भविष्य में रिटर्ंस के लिए अच्छे हैं स्टॉक की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं इस आर्टिकल में आपको 2030 तक अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर और कंपनी का बिजनेस मॉडल फंडामेंटल भी बताया जाएगा!
Tata Motors Ltd-
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है और सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है भारत में टाटा मोटर्स सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है और सेल भी करती है!
टाटा की nexon ev कार की सेल भारतीय मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर बढ़ रही है इसके अलावा भी टाटा मोटर्स अपनी अन्य गाड़ियों tata tigor, tata tiago आदि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आ रही है!
टाटा की बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल के कारण टाटा मोटर्स का प्रॉफिट को रेवेन्यू भी बढ़ रहा है जिसके कारण टाटा मोटर्स के शेयर में भी पिछले 1 साल में 50% की ग्रोथ देखी गई है और यह ग्रोथ आने वाली कई सालों तक रहने का अनुमान है!
टाटा मोटर्स का भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 85% शेयर है!
टाटा मोटर्स का 67% रेवेन्यू जैगवार लैंड रोवर, 19% कमर्शियल व्हीकल, 11% पैसेंजर व्हीकल और बाकी 2% व्हीकल फाइनेंस से आता है!
Tata Motors Ltd Fundamental-
- टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 210992cr है!
- टाटा मोटर्स का ROE 5.62% है जो पिछले साल -22% था!
- टाटा मोटर्स का Debt to equity 2.62 है जो अच्छी बात है क्योंकि यह पहले की तुलना में कम हुआ है!
- कंपनी का लास्ट ईयर का प्रॉफिट 2690cr का है!
- जबकि लास्ट क्वार्टर का प्रॉफिट 5496cr का है यानी कि कंपनी के प्रॉफिट में तेजी से बढ़ रहा है!
- कंपनी की सेल्स ग्रोथ भी 24% से बड़ी है!
larsen and toubro infotech-
यह कंपनी larsen and toubro ltd के अंतर्गत आती है और ग्रुप की IT सर्विसेस को मैनेज करती है LTI एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंसलटिंग और एक डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी है LTI क्लाउड सर्विसेज, क्लाउड इन्फ्राट्रक्चर, साइबर डिफेंस AI और IOT सर्विसेज प्रदान करती है
LTI के क्लाइंट बेस में बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम जैसे AWS, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल क्लाउड,IBM, ओरेकल, डायनेमो 365, SellesForce जैसे जॉइंट कॉर्पोरेशन शामिल है!
यह कंपनी बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विसेज, इंश्योरेंस, रिटेल, हाईटेक, लाइफस्टाइल जेसी इंडस्ट्रीज को सर्विस प्रदान करती है!
रेवेन्यू- LTI का 30% रेवेन्यू बैंकिंग सेक्टर और फाइनेंसियल इंडस्ट्री से,16% इंश्योरेंस, 16% मैन्युफैक्चरिंग, 11% रिटेल फार्मा और कंजूमर गुड, 10% हाइटेक मीडिया एंटरटेनमेंट और बचा हुआ 6% अन्य स्रोत से आता है!
ग्लोबल आधार पर रेवेन्यू- LTI का 68% रेवेन्यू नॉर्थ अमेरिका से, 16% यूरोप, 8% इंडिया, 3% एशिया पेसिफिक 5% अन्य देशों से आता है!
larsen and toubro infotech Fundamental-
- यह एक लार्ज कैप स्टॉक है!
- LTI का ROE 28.6% है जो अच्छा होना चाहता है
- इसका ROCE 37.7% का है जो कि बहुत अच्छा माना जाता है
- इसका Debt to equity 0.02 है यानी कि यह कंपनी लगभग Debt फ्री कंपनी है!
- इस कंपनी के पास 2160 करोड का फ्री कैश फ्लो भी है जो कि अच्छी बात है!
- कंपनी का लास्ट ईयर प्रॉफिट 4410 करोड का है जो लगातार बढ़ रहा है!
- 3 साल में कंपनी की सेल्स ग्रोथ 45% से बढ़ी है!
ICICI Bank Ltd-
यह इंडिया का लीडिंग बैंक है इसके पास 14 लाख करोड़ के एसेट्स मौजूद है बैंकिंग सेक्टर किसी भी देश की इकोनॉमी के लिए उसकी रीढ़ की हड्डी होता है इंडिया के क्रेडिट सर्किल का रिकवरी आना बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ को बढ़ा सकता है!
इंडिया में प्राइवेट बैंक का मार्केट शेयर 30% है, वही PSU का 70% है PSU का मार्केट शेयर धीरे-धीरे काम हो रहा है इसलिए आने वाले समय में ना केवल बिजनेस ग्रोथ बल्कि मार्केट शेयर ग्रोथ से भी प्राइवेट बैंक को फायदा मिलने वाला है!
ICICI Bank Fundamental-
- यह एक लार्ज कैप स्टॉक है 614526 करोड मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ!
- इसका ROE 18.7% है जो कि अच्छा माना जाता है!
- इसका कासा डिपाजिट 48.7% है!
- ICICI अपना लोन बुक 17% से बड़ा रहा है जो एक बहुत अच्छा नंबर है
- इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5% है!
- लास्ट ईयर इस बैंक को हाईएस्ट प्रॉफिट हुआ है जो कि 35461 करोड का है!
HDFC Life Insurance Company Ltd-
यह कंपनी इंश्योरेंस सेक्टर से आती है और रिपोर्ट के अनुसार इंश्योरेंस सेक्टर में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है इसलिए यह स्टॉक आपको बता रहे हैं आज भी इंश्योरेंस बैंक के द्वारा ही बेचे जाते हैं इसलिए जिस बैंक के पास ज्यादा ब्रांच नेटवर्क है इसलिए यह कंपनी लाइफ इंश्योरेंस में मार्केट लीडर है!
इंश्योरेंस बिजनेस थोड़े अलग बिजनेस करते हैं इसलिए हमने नॉरमल मैट्रिक्स के आधार पर एनालाइज नहीं कर सकती इसलिए उनके लिए अलग मैट्रिक्स का यूज़ करना होता है!
- GROSS WRITTEN PREMIUM-यानी कुल प्रीमियम जो कंपनी ने कमाया है यह एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का GWP F21 का 38583 करोड़ है!
- NEW BUSINESS PREMIUM-वह अमाउंट जो कंपनी प्रीमियम के तौर पर 1 साल में कमाती है HDFC LIFE ने फाइनेंशियल ईयर 2021 में 20107 करोड़ NBP कमाया है!
- ASSETS UNDER MANAGEMENT- एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का AUM फाइनेंशियल ईयर 2021 का 1,73,839 करोड़ है वहीं पिछले साल यह नंबर 1,06,600 करोड़ था यानी कंपनी का AUM तेजी से बढ़ रहा है! जो कि एक पॉजिटिव सिग्नल है
- VALUE OF NEW BUSINESS-यानी इस साल के बिजनेस जो संभव प्रॉफिट कमा सकते हैं एचडीएफसी लाइफ यह नंबर 2185 करोड़ है जो कि पिछले साल 1280 करोड़ था!
- VNB MARGIN-यह एक तरीके से लाइव इंश्योरेंस कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन की तरह होता है तो HDFC LIFE का VNB मार्जिन 29.8% है जो कि पिछले साल 23% के करीब था तो यह भी एक अच्छा सिग्नल है!
- OPEX RATIO- यह 12% है पिछली साल यह 13.5% था OPEX का गिरना एक अच्छी बात है OPEX रेश्यो का मतलब है ऑपरेशन एक्सपेंस रेश्यो यानी कंपनी प्रीमियम कमाने के लिए कितना खर्च कर रही है तो यह कम होना अच्छी बात है!
कंपनी का फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल अच्छा है इसलिए इसे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की लिस्ट में शामिल किया है!
Tata Consumer Products Ltd-
यह टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी है जोकि चाय, कॉफी और नमक आदि में डील करती है टाटा नमक हर घर में उपयोग में होता है और यह अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है इसके अलावा यह कंपनी पॉपुलर ब्रांड टाटा टी, टाटा कॉफी, टाटा संपन्न, हिमालयन वॉटर के अलावा इंडिया में स्टारबक्स आदि भी इस कंपनी के स्वामित्व में है
टाटा ग्रुप का एक और बिजनेस टाटा कॉपी भी इसके अंदर जोड़ने वाला है जिससे शेरहोल्डर स्कोर और ज्यादा फायदा मिल सकता है सबके पोर्टफोलियो में तेज FMCG शेयर होना ही चाहिए तो आप इसको अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं!
Tata Consumer Products Ltd Fundamental-
- यह एक 18511 करोड़ मार्केट कैप के साथ एक लार्ज कैप स्टॉक है!
- इस स्टॉक का ROE 6.86% है और इसका ROCE 9.86% है जो कि नॉर्मल माना जाता है!
- इस कंपनी का Debt to equity 0.10 है यानी कि यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है!
- कंपनी की सेल्स ग्रोथ 10.9% और प्रॉफिट ग्रोथ 11.7% से बढ़ रहा है
- कंपनी का प्रॉफिट F22 में 1015cr था F23 में बढ़कर 1320cr हो चुका है!
कंपनी का फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल अच्छा होने के कारण इसे भी हमने भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की लिस्ट में शामिल किया है
Bharat Electronics Ltd-
यह एक डिफेंस सेक्टर की कंपनी है जो कि डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर करती है भारत सरकार हर साल डिफेंस बजट को बढ़ा रही है मेक इन इंडिया प्रोग्राम पर जोर दे रही है और डिफेंस इक्विपमेंट के इंपोर्ट को कम कर रही है इससे भारतीय डिफेंस स्टॉक जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को इससे फायदा होगा!
Bharat Electronics Ltd Fundamental-
- यह एक 90678cr के मार्केट कैप के साथ एक लार्ज कैप कंपनी है!
- इसका ROE 22.8% है जो कि अच्छा माना जाता है!
- इसका ROCE 30.1 % है जो कि अच्छा माना जाता है!
- इसका Debt to equity 0.00 है यानी कि इस कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है!
- इसका प्रॉफिट 24.6% सेम बर्थडे रहा है!
- इसका F22 का प्रॉफिट 2400 करोड का जो कि F23 में बढ़कर 2986 करोड़ हो गया है
कंपनी का फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल अच्छा होने के कारण इसे भी हमने भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की लिस्ट में शामिल किया है!
L&T Technology Services Ltd-
यह एक रिसर्च एंड इंजीनियरिंग डेवलपमेंट कंपनी है जो कि 5 तरह के बिजनेस ट्रांसपोर्टेशन, प्लांट इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रोडक्ट्स, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और टेलीकॉम सर्विसेस करती है इनकी ऑर्डर बुक में कई सारे बॉर्डर हैं यह कंपनी 5G, AI, मशीन लर्निंग एडवांस टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है इस कारण इसे इस लिस्ट में शामिल किया!
L&T Technology Services Ltd Fundamental-
- L&T 46666cr मार्केट कैप के साथ एक लार्ज कैप कंपनी है!
- इस स्टॉक का ROE 25.0 % है और इसका ROCE 32.8 % है जो कि अच्छा माना जाता है!
- इस कंपनी का Debt to equity 0.09 है यानी कि यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है!
- कंपनी की सेल्स ग्रोथ 22.0 % और प्रॉफिट ग्रोथ 21.9 % से बढ़ रहा है
- कंपनी का प्रॉफिट F22 में 961cr था F23 में बढ़कर 1,174cr हो चुका है!
कंपनी का फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल अच्छा होने के कारण इसे भी हमने भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की लिस्ट में शामिल किया है!
Hindustan Aeronautics Ltd-
यह एक डिफेंस सेक्टर की कंपनी है यह भारत की सबसे बड़ी और लीडिंग डिफेंस कंपनी है यह कंपनी यह कंपनी एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, ड्रोन आदि बनाती है इसके अलावा यह एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर आदि को रिपेयर करने का कार्य करती है!
कंपनी अपने कुल रेवेन्यू का 6% से 7% रिसर्च और डेवलपमेंट में खर्च करती है अगस्त 2022 तक इसे कुल 85000 करोड तक के ऑर्डर मिल चुके हैं इनमें से 45000 करोड के आर्डर कंपनी पूरा कर चुकी है और बाकी ऑर्डर अपने अंतिम चरण में है!
Hindustan Aeronautics Ltd Fundamental-
- HAL 1,31,017cr के मार्केट के साथ एक लार्ज कैप कंपनी है!
- कंपनी का ROCE 30.6 % है जबकि ROE 27.2 % जो अच्छा माना जाता है!
- कंपनी का Debt to equity 0.00 है यानी कि कंपनी पर कोई भी कर्जा नहीं है!
- कंपनी की सेल्स ग्रोथ 9.37 % से तथा प्रॉफिट ग्रोथ 14.3 % से बढ़ रहा है!
- कंपनी का लास्ट ईयर का प्रॉफिट 5,811cr है जो कि पिछले साल की तुलना में अधिक है!
कंपनी का फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल बहुतअच्छा होने के कारण इसे भी हमने भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की लिस्ट में शामिल किया है!
Zen Technologies Ltd-
यह भी एक डिफेंस सेक्टर का स्टॉक है यह कंपनी लैंड बेस्ड मिलिट्री ट्रेनिंग सिम्युलेटर्स, ड्राइविंग सिम्युलेटर, के साथ अब यह कंपनी एंटी ड्रोन सिस्टम के बिजनेस में भी उतर गई है इसके साथ ही है कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस फोर्स, इंडियन आर्मी फोर्स आदि की ट्रेनिंग के लिए कॉम्बैट ट्रेनिंग सॉल्यूशन की डिजाइन डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है!
Zen Technologies Ltd Zen Technologies Ltd-
- यह कंपनी 4,587 Cr के मार्केट कैप के साथ एक मिड कैप कंपनी है!
- कंपनी का ROCE 23.9 % जबकि ROE13.9 % जो अच्छे माने जाते हैं!
- कंपनी का Debt to equity 0.02 है यानी कि कंपनी कर्ज मुक्त है!
- कंपनी की सेल्स ग्रोथ 214 % जबकि प्रॉफिट ग्रोथ 1,882 % है!
- कंपनी के लास्ट ईयर का प्रॉफिट 50 करोड़ जबकि लास्ट क्वार्टर का 23 करोड़ है!
कंपनी का फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल बहुतअच्छा होने के कारण इसे भी हमने भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की लिस्ट में शामिल किया है!
KPIT Technologies Ltd-
यह कंपनी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है और यह इंडिया की आटोमोटिव सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है यह कंपनी मुखेते ऑटोनॉमस ड्राइविंग, कनेक्टेड व्हीकल, व्हीकल इंजीनियरिंग और व्हीकल में जो भी नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है या आ सकती है उसके ऊपर यह कंपनी काम कर रही है!
इसका 74% पैसेंजर व्हीकल से, 24% कमर्शियल व्हीकल और 2% अन्य व्हीकल से आता है!
यह कंपनी फ्यूचर की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, इसका मार्केट में ज्यादा कंपटीशन भी नहीं है!
इसके पास बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां क्लाइंट है जैसे BMW, cummins, Pakkar, Lafarge आदि!
KPIT Technologies Ltd Fundamental-
- KPIT 29,203CR के मार्केट कैप के साथ एक लार्ज कैप कंपनी है!
- इसका ROCE 30.6 % और ROE 25.9 % जो कि अच्छा माना जाता है!
- कंपनी का Debt to equity 0.17 यानी कि कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है!
- कंपनी के सेल्स ग्रोथ 38.3 % जबकि प्रॉफिट ग्रोथ 41.6 % है जो कि बहुत अच्छी है!
- कंपनी के लास्ट ईयर का प्रॉफिट 387 करोड़ जो कि पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है!
कंपनी का फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल बहुतअच्छा होने के कारण इसे भी हमने भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की लिस्ट में शामिल किया है!
Good
Good