शेयर मार्केट एकमात्र ऐसा जरिया है जिसमें इन्वेस्ट करके बहुत जल्द अमीर बना जा सकता है शेयर मार्केट में सभी निवेशकों का सपना होता है की वह जल्दी से जल्दी अमीर बने क्योंकि स्टॉक मार्केट यह ऐसा इन्वेस्टमेंट है जो सभी इन्वेस्टमेंट से अधिक रिटर्न देने की क्षमता रखता है!
सभी मार्केट में रातो रात करोड़पति बनने के लिए आते हैं जिसके कारण बिना सोचे समझे, बिना रिसर्च के भागते हुए स्टॉक में पैसा लगाते हैं जिसके कारण उन्हें एक बड़ा लॉस का सामना करना पड़ता है!
शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको उसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है किसी भी बिजनेस में बिना किसी जानकारी के पैसा लगाने पर ज्यादातर नुकसान का सामना करना पड़ता है!
इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि शेयर मार्केट से अमीर कैसे बने! , शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए, शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें आदि!
स्टॉक मार्केट से मिलेनियर कैसे बने यह 10 स्टेप की प्रोसेस है जो मैं आज आपको बताने वाला हूं जिन को फॉलो करके आप स्टॉक मार्केट से करोड़पति बन सकते हैं!
यह भी पढ़ें- Share Market Se Paise Kaise Kamaye: स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए?
सोर्स ऑफ इनकम बनाओ–
स्टॉक मार्केट करोड़पति बनने का सबसे पहला स्टेप है की एक इनकम का स्रोत बनाओ क्योंकि सभी फाइनेंशियल एक्टिविटी पैसों के साथ ही शुरू होती है तो आपके पास एक सोर्स ऑफ इनकम होना चाहिए जहां से आपके पास रेगुलर इनकम रेगुलर आए और उस पैसे को इन्वेस्ट करके आप स्टॉक मार्केट से और ज्यादा वेल्थ जनरेट कर सके!
क्योंकि मान लीजिए अगर आपके पास 5,000 या ₹10,000 रुपए है और उस पैसे से आप स्टॉक मार्केट में आते हैं कम पैसों के कारण आपके दिमाग में लिमिटेशंस होगी जिसके कारण आप ज्यादा रिस्क नहीं ले पाएगे अगर आपको थोड़ा बहुत भी लॉस होगा तो वहां पर आप डर जाएंगे और उस पोजीशन को सेल कर देंगे!
तो इसका मतलब है कि अगर आपके पास लिमिटेड पैसा होगा तो आप आपने साइकोलॉजी को मेंटेन नहीं रख पाएंगे इसलिए आपके पास एक रेगुलर इनकम ऑफ सोर्स होना चाहिए!
यह भी पढ़ें- Best Price Action Hindi 2023 में एक सफल ट्रेडर बनने के लिए संपूर्ण कोर्स
स्टॉक मार्केट एजुकेशन-
स्टॉक मार्केट से अमीर बनने का दूसरा स्टेप है स्टॉक मार्केट से रिलेटेड एजुकेशन लेना अगर आपको स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना है तो आपको इसको सीखना होगा अगर आप बिना सीखे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करेंगे तो वहां पर आपको लॉस होगा इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि स्टॉक मार्केट को सीखो और सीखने के बाद ही इन्वेस्ट करो!
बिना सीखें या किसी की एडवाइज पर शेयर खरीदने पर अगर थोड़ा भी लॉस आपको होने लगेगा तो ऐसे में आपका उस स्टॉक से जो कॉन्फिडेंस था वह कॉन्फिडेंस कम होने लगेगा और थोड़ी सी प्राइस गिरने पर आप उसको सेल कर देंगे!
जबकि अगर आपके पास स्टॉक मार्केट की नॉलेज होगी तो आपको वहां पता होगा की शेयर की प्राइस गिर रही है तो क्यों गिर रही है और अगर बढ़ रही है तो क्यों बढ़ रही है और कब तक बढ़ सकती है!
सेव मनी–
स्टॉक मार्केट से अमीर बनने का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण स्टेप पैसे बचाना है फर्स्ट स्टेप में आपने पैसे को कमाना तो सीख लिया है लेकिन अब सबसे ज्यादा जरूरत होगी पैसे को बचाना!
अपने पैसे को बचाने के लिए आपको जो बिना मतलब के खर्चे होते हैं उनको आपको कम करना होगा आप जब भी कोई भी सामान खरीदना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि यह सामान क्या मेरे लिए जरूरी है क्या इसको नहीं खरीदेंगे तब भी आपका काम चल जाएगा!
इन्वेस्ट मनी-
पैसे बचाने के बाद अब बारी आएगी पैसे को इन्वेस्ट करने की आपको तुरंत जाकर इन्वेस्ट नहीं कर देना है इन्वेस्ट करने से पहले आपको एक फाइनेंशियल प्लान की आवश्यकता होगी और उस फाइनेंसियल प्लान के आधार पर इन्वेस्ट करें क्योंकि बिना प्लान के आप अपनी इन्वेस्टमेंट को हैंडल नहीं कर पाएंगे!
लॉन्ग टाइम में स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना फाइनेंशियल प्लान होना ही चाहिए फाइनेंशियल प्लान में सबसे पहले आपको एक बजट बनाना होगा!
प्रोसेस सिलेक्शन-
स्टॉक मार्केट से अमीर बनने का पांचवा स्टेप है आपको इन्वेस्टमेंट का एक प्रोसेस सिलेक्शन करना होगा क्योंकि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे इंडेक्स फंड, लार्ज कैप स्टॉक, मिड कैप स्टॉक,स्मॉल कैप स्टॉक आदि! इसके अलावा स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग भी होती है!
इन्वेस्टमेंट-
इंडेक्स फंड- आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करते हैं तो उसमें आप इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं जो कि स्टॉक मार्केट से जुड़े होते हैं जैसे-जैसे स्टॉक मार्केट बढ़ेगा वैसे वैसे इंडेक्स भी बढ़ेंगे!
लार्ज कैप स्टॉक्स- दूसरा तरीका हो सकता है आप लार्ज स्टॉक में इन्वेस्ट करें लार्ज कैप स्टॉक बहुत बड़ी कंपनी होती है जो कि स्टेबल होती है मान लीजिए लार्ज कैप कंपनी में कोई प्रॉब्लम हो भी जाती है फिर भी वह आसानी से आपका लॉस नहीं होने देंगी लार्ज केप स्टॉक सबसे सुरक्षित स्टॉक होते हैं क्योंकि लार्ज कैप बहुत बड़ी कंपनी होती है इसलिए यहां पर आपको बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिल पाएंगे!
मिड कैप स्टॉक्स- मिड कैप के नाम से आपको समझ आ रहा होगा की यह कंपनी ना तो ज्यादा बड़ी है और ना ही ज्यादा छोटी यानी यह मीडियम साइज की कंपनी है इनकी जो मार्केट केपीटलाइजेशन होती है वह लगभग ₹5,000 से ₹20,000 करोड़ तक होती है! इन कंपनियों में निवेश करने पर औसतन रिस्क होता है और औसतन ही प्रॉफिट होता है!
मिड कैप स्टॉक्स-यह बहुत छोटी छोटी कंपनियां होती है इनमें रिस्क बहुत अधिक होता है लेकिन इनमें रिटर्न भी बहुत अधिक होते हैं!
ट्रेडिंग-
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के अलावा ट्रेडिंग भी होती है ट्रेडिंग भी बहुत प्रकार की होती है ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा रिस्क होता है लेकिन यहां पर आप पैसे भी बहुत ज्यादा कमा सकते हो!
स्विंग ट्रेडिंग- स्विंग ट्रेडिंग में किसी भी स्टॉक चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस करके1 सप्ताह से 3 महीने के लिए खरीदा जाता है!
इंट्राडे ट्रेडिंग- इसमें आप जिस दिन स्टॉक खरीदते हैं उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले उसे बेचना होता है चाहे प्रॉफिट हो या लॉस! यहां पर रिस्क बहुत ज्यादा होगा लेकिन यहां पर रिटर्न भी बहुत अधिक होते हैं क्योंकि यहां पर आपको स्टॉक में मार्जिन मिलता है यानी कि स्टॉक आपको बहुत सस्ते मिल जाते हैं!
ऑप्शन ट्रेडिंग- ऑप्शन ट्रेडिंग में एक दिन, 1 सप्ताह या 1 महीने की एक्सपायरी के लिए किसी भी स्टॉक या इंडेक्स के ऑप्शन को खरीदा जाता है यह भी बहुत ज्यादा रिस्की है और रिटर्न भी अधिक देते हैं!
यह भी पढ़ें- Option Trading in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है?
फ्यूचर ट्रेडिंग-फ्यूचर ट्रेडिंग में एक दिन, 1 सप्ताह या 1 महीने की एक्सपायरी के लिए किसी भी स्टॉक या इंडेक्स के call या put ऑप्शन को बेचना होता है!
कमोडिटी ट्रेडिंग– कमोडिटी ट्रेडिंग में अर्थ से मिलने वाली नेचुरल कमोडिटी में ट्रेडिंग होती है जैसे गोल्ड, क्रूड ऑयल, सिल्वर आदि
स्ट्रेटेजी-
स्टॉक मार्केट से अमीर बनने की अगला स्टेप कि आप की स्ट्रेटेजी क्या होगी क्योंकि अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने जा रहे तो आपके पास 2 तरीके या तो आप लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करो या फिर ट्रेडिंग तो आपकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी अलग होगी और ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी अलग होगी इस स्टेप को हमने दो भागों में डिवाइड किया है
इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी-
तो यहां पर आपको यह समझना होगा कि आप सारा पैसा एक साथ इन्वेस्ट करेंगे यानी लम सम इन्वेस्टमेंट करेंगे या फिर थोड़ा थोड़ा पैसा यानी SIP इन्वेस्टमेंट करेंगे!
जब आप यह डिसाइड कर लेते हैं कि हर महीने कुछ अमाउंट इन्वेस्ट करेंगे या एक साथ इन्वेस्ट करेंगे उसके बाद आपको यह समझना होगा कि आपको कौन सी इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी को फॉलो करेंगे जैसे-
- ग्रोथ इन्वेस्टिंग– इसमें आप अभी पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं और लंबे टाइम के लिए सोचते हैं की कंपनी बड़ी होगी और उसी टाइम पर मेरा पैसा भी ग्रो करेगा!
- वैल्यू इन्वेस्टिंग- इसमें आप ऐसे स्टॉक को ढूंढते हैं जो फंडामेंटली अच्छे हैं लेकिन उनके शेयर की प्राइस अभी गिर रखी है!
- डिविडेंड इन्वेस्टिंग-इसमें आप ऐसे स्टॉक में इन्वेस्ट करते हो जिनसे आपको रेगुलर इनकम आती रहती है
तो इन्वेस्टमेंट की भी बहुत सारी स्ट्रेटजी है आप कौन सी फॉलो करेंगे यह आपको समझना होगा, उसके लिए आपको क्या अंडामेंटल एनालिसिस करनी होगी, कंपनी में क्या-क्या देखना होगा यह भी आपको समझना होगा!
ट्रेडिंग स्ट्रेटजी-
- अपना ट्रेडिंग प्लान बनाए!
- टेक्निकल एनालिसिस करें!
- इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉप सिलेक्शन करें!
- प्राइस एक्शन, चार्ट पेटर्न, कैंडल स्टिक सीखें और सपोर्ट रेजिस्टेंस देखें!
बैलेंस्ड पोर्टफोलियो-
स्टॉक मार्केट से अमीर बनने के लिए एक संतुलित पोर्टफोलियो बनाएं संतुलित पोर्टफोलियो का मतलब है कि अपने पैसे किसी एक तरह की कंपनी में ना लगाकर अलग-अलग कंपनी जैसे कुछ पैसे लार्ज कैप स्टॉक में, कुछ पैसे मिड कैप स्टॉक्स में, वहीं कुछ पैसे स्मॉल कैप स्टॉक में इन्वेस्ट करें और कुछ अमाउंट इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करें और इस तरह एक संतुलित पोर्टफोलियो बनाएं!
अगर आप एक ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो हो सकता है इसमें आपको लॉस हो जबकि बैलेंस पोर्टफोलियो बनाने से अन्य स्टॉक के कारण आपका पोर्टफोलियो संतुलित रहेगा बैलेंस पोर्टफोलियो से आपको ग्रोथ भी मिलेगी और आपका पोर्टफोलियो स्टेबल भी रहेगा!
रिस्क मैनेजमेंट-
ज्यादातर लोग स्टॉक मार्केट से इसलिए पैसे नहीं कमा पाते क्योंकि वे अपने रिस्क को मैनेज नहीं करते वह हमेशा पॉजिटिव सोचते हैं जबकि स्टॉक मार्केट में आपको यह सोच कर इन्वेस्ट करना होता है अधिकतम हमें कितना लॉस हो सकता है!
रिस्क मैनेजमेंट नहीं होने के कारण लोग थोड़े बहुत लॉस में जाने पर ही अपनी पोजीशन को रोज में सेल कर देते हैं फिर जब स्टॉक वापस ऊपर जाता है रिग्रेट फील करते हैं!
इसलिए रिस्क मैनेजमेंट स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट का सबसे महत्वपूर्ण है बिंदु है जब तक आप इसे मैनेज नहीं करेंगे तब तक आप एक प्रॉफिटेबल इन्वेस्टर नहीं बन पाएंगे!
जल्दी शुरुआत करें और कंसिस्टेंसी रखें-
स्टॉक मार्केट 1 लोंग टर्म गेम है जितनी ,जल्दी जितना ज्यादा और जितनी कंसिस्टेंसी के साथ आप इन्वेस्ट करेंगे उतने ही ज्यादा आपके रिटर्न्स बढ़ते जाएंगे और उतनी जल्दी आप स्टॉक मार्केट मिलेनियर बन पाएंगे!
फाइनेंस रिव्यु-
हमारा जो लास्ट स्टेप है वह अपनी फाइनेंसस को रिव्यु करना आप जो इन्वेस्ट कर रहे हो, ट्रेड कर रहे हो उनसे आपको रिजल्ट क्या मिल रहा है उसको रिव्यू करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब आप रिव्यू करेंगे तब आपको समझ आएगा कि आपने क्या गलती करी थी किस वजह से आपको लॉस हुआ तब आपको समझ में आएगा आपको क्या गलती नहीं करनी है!
जबकि अगर आपको कोई रिव्यू नहीं करोगे तो हो सकता है आप बार-बार वह गलती करो बार बार गलती के कारण आपको बड़े लॉसेस का सामना करना पड़ सकता है! रिव्यू करने पर आपको जो कमियां नजर आएगी उनको दूर करना भी बहुत ज्यादा जरूरी है!
ऐसे जब आप इन 10 स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपको स्टॉक मार्केट से करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता!